जल्द लॉन्च होगी BMW की अब तक की सबसे पावरफुल SUV

बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में आधिकारिक रूप से एक्सएम लेबल रेड का पहला टीजर शेयर कर किया है.

इस एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जाएगा.

यह जर्मन लक्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड की अब तक की सबसे पावरफुल कार होगी.

इसे कार ब्रांड के परफॉर्मेंस विंग बीएमडब्ल्यू एम के आधिकारिक हैंडल से इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से टीज किया गया है.

इसमें 738 एचपी की पीक पावर और 1,000 एनएम का पीक टॉर्क मिलने की उम्मीद है.

बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल रेड के लिए पावर सोर्स के लिए एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.4-लीटर वी 8 इंजन देखने को मिलेगा.

स्टैंडर्ड ट्रिम में यही हाइब्रिड पावरट्रेन 644 hp की पीक पावर और 800 Nm अधिकतम टॉर्क का जनरेट करता है.

बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में 5 सीरीज में एक नया वेरिएंट ‘50 जहरे एम’ पेश किया है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 67.5 लाख रुपये है.