बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola EV से लेगा पंगा

Bounce Electric ने ऐलान किया है कि Infinity E1 का प्रोडक्शन कंपनी ने शुरू कर दिया है और 18 अप्रैल 2022 से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा.

इस किफायती Electric Scooter को बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है जिसके लिए 'बैटरी एज ए सर्विस' विकल्प काम आएगा.

बैटरी और चार्जर के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये है,

वहीं बिना बैटरी के यानी बैटरी सर्विस विकल्प के साथ इस ईवी की कीमत 45,099 रुपये हो जाती है.

बाउंस ने इन्फिनिटी को 5 रंगों में पेश किया है. ये स्कूटर बैटरी के साथ और बिना बैटरी के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है.

बाउंस इन्फिनिटी के साथ 2 किलोवाट-आर की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो एक चार्ज में 85 किमी रेन्ज देती है.

कंपनी ने घोषणा की है कि, 2021 में 22Motors का 100 प्रतिशत अधिग्रहण लगभग 52 करोड़ रुपए में कर लिया है.

कंपनी ने दक्षिण भारत में भी एक नया प्लांट शुरू करने की नीति का ऐलान कर दिया है.