बाउंस इनफिनिटी का नया E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें स्वैपेबल बैटरी के ऑप्शन के साथ आता है.

कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर की डिलीवरी 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

बाउंस इन्फिनिटी की भिवाड़ी प्लांट में 200 से अधिक लोग काम करते हैं. इसकी वर्तमान उत्पादन क्षमता सालाना 2 लाख से अधिक स्कूटरों की है.

कंपनी दक्षिण भारत में 500,000 से अधिक स्कूटरों की वार्षिक क्षमता के साथ एक और प्रोडक्शन प्लांट लगानी की योजना बना रही है.

बाउंस ई1 ई-स्कूटर को स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेट ग्रे समेत कई रंग ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है.

इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को चलाने के लिए 2 kWh बैटरी (48V, IP67) की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

ईवी निर्माता अपने भविष्य के संचालन के लिए प्रति शहर न्यूनतम 300 बैटरी स्वैप स्टेशन स्थापित करने के लिए 10 शहरों को लक्षित कर रहा है.