मात्र 2975 रुपये देकर ले जाये Electric Scooter, नहीं लगेगा और एक भी रुपया जानें कैसे?
आजकल
ather कंपनी
ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450X
पर ऑफर दे रही है।
अगर कोई भी इस
इलेक्ट्रिक स्कूटर
को खरीदना चाहता है
मात्र 2975 रुपए
का आसान सा भुगतान कर अपना बना सकता है।
Flight Path
जुड़िये हमारे
Whatsapp
Group
से
Join Whatsapp
Ather कंपनी ने चोला फाइनेंस, HDFC,
हीरो फिनकॉर्प
और IDFC 1
जैसे बैंको से टाई अप किया है और 100% ऑन रोड फाइनेंस कर रहे हैं।
Dashed Trail
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बात करे तो
इसमें 3.7 KwH लिथियम आयन बैटरी
का इस्तेमाल किया गया है।
Learn more
इसमें
6.2kW का मोटर
दिया गया है जो 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसकी
टॉप स्पीड केवल 90 किलोमीटर
प्रति घंटा है।
Flight Path
जिसकी
कीमत 1.17 लाख रुपये
(एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
Learn more
जुड़िये हमारे
Telegram Group
से
Join Telegram