मात्र 6 पैसे में चलता है 1 KM, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 42 हजार 

By: Ecovahan

इस पोस्ट में हम सब जानेंगे Evolet द्वारा लांच की गई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony EZ के बारे में जो बेहद स्टाइलिश और शानदार है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 Watt की वाटर प्रूफ BLDC मोटर का इस्तेमाल हुआ है।  

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इस स्कूटर को सिंगल चार्ज करने के बाद आप आसानी से 120km की दूरी तक ट्रैवल कर सकते है।  

एक में आपको लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी जो चार्ज होने में 3-4 घंटे का वक्त लेती है। वही दूसरी में एसिड बैटरी दी गई है 

Dashed Trail

वही ये कई कलर ऑप्शन में आपको मिलने वाले है। White, Black, Red, Blue और Silver कलर इसमें शामिल है। 

Flight Path

Evolet Pony EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 41,124 रुपये होने वाली है,  

जुड़िये हमारे Telegram Group से