NIU MQiGT EVO ईलेक्ट्रिक स्कूटर को कथित तौर पर यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है।
स्कूटर में 6.5kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी बदौलत इसकी टॉप स्पीड 100km/h तक पहुंच सकती है।
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 75km की मैक्सिमम रेंज निकालने में सक्षम है।
NIU की वेबसाइट के अनुसार, MQiGT EVO की यूरोप में कीमत €4,999 (लगभग 4,20,000 रुपये) होगी।
स्कूटर को व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
NIU के भारत आने को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल किसी प्रकार की योजना के ऊपर से पर्दा नहीं उठाया गया है।
इसमें आगे और पीछे दोनों टायर्स में हाइड्रॉलिक्स डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है। बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वज़न 128kg होता है।
Join Telegram Channel
Join Whatsapp Group
Arrow