दुनिया की सबसे हल्की Super Bike, 1000CC का इंजन और चीते सी रफ्तार

डुकाती ने दुनिया की सबसे हल्की सुपरबाइक Superleggera V4 लॉन्च की है.

डुकाटी ने दावा किया है कि उसने 1000 सीसी की सबसे हल्की सुपरबाइक का निर्माण किया है.

Superleggera V4 नामक इस सुपर बाइक का वजन केवल 152 किलो है.

बाइक की बॉडी कार्बन फाइबर से बनी है.

बाइक का इंजन 220 बीएचपी की पावर और 116 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

इस बाइक की कीमत 76 लाख रुपए लेकिन इंडिया में इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स के बाद ये मोटरसाइकिल 1 करोड़ से ज्यादा की पड़ेगी.

इस मोटरसाइकिल की बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है