160 किलोमीटर की रेंज वाला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 14 रुपये में कराएगा 100 किलोमीटर का सफर

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी क्रियोन ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है.

कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक जा सकता है.

इस स्कूटर में कंफर्ट सीट दी गई है और यह लंबे समय राइडिंग करने वालों के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है

इस स्कूटर में 250 वाट की मोटर दी गई है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

इस सेगमेंट के स्कूटर के लिए चालक को लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स, डिस्क ब्रेक और 150 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

इस स्कूटर की कीमत 64000 रुपये एक्स शोरूम है. इस स्कूटर को अलग अलग माइलेज के हिसाब से अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

इसे पूरे देश में 100 से ज्यादा रिटेल लोकेशन पर खरीदा जा सकता है.