भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की सेल मंथ ऑन मंथ (MoM) के हिसाब से 9.89 फीसदी बढ़ गई है.

देश की 8 टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों ने कुल 38,693 यूनिट्स सेल कीं.

ये आंकड़े जून 2022 के है. वहीं, मई 2022 में कुल 35,212 यूनिट्स सेल हुई थीं.

सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने के मामले में ओकिनावा (Okinawa) पहले नंबर पर रहा. कंपनी ने जून में 6,976 यूनिट्स सेल कीं.

दूसरे नंबर पर Ampere रही जिसकी 6,534 यूनिट्स सेल हुई. मई के मुकाबले कंपनी ने 1,005 यूनिट्स ज्यादा सेल की. मई 2022 में एंपियर की 5,529 यूनिट्स सेल हुई थी.

Hero Electric सेल के मामले में तीसरे नंबर पर रही. हीरो इलेक्ट्रिक ने जून 2022 में 6,486 यूनिट्स सेल की.

ओला 5,689 यूनिट्स के साथ चौथे नंबर पर खिसक गई. जून में ओला की सिर्फ 5,698 यूनिट्स सेल हुई. ओला की सेल में 34.47 फीसदी की गिरावट देखी गई.

पांचवें नंबर पर टीवीएस आईक्यूब (होलसेल) रही. कंपनी ने 4,667 यूनिट्स जून 2022 में सेल कीं. मई में कंपनी ने 2,637 यूनिट्स सेल की थीं.

छठे नंबर पर 3,797 यूनिट्स के साथ अथर एनर्जी रही. अथर की सेल में मई के मुकाबले 22.56 फीसदी सेल देखी गई.