अब नहीं लगेगी Electric Vehicle में आग

By: Ecovahan

इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जो सबसे बड़ा डर लोगों के मन में है वो है इसमें आग लगना.

लेकिन अब सरकार ने इसको लेकर सख्त रुख अपनाया है और हेवी इंडस्ट्री मंत्रालय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सेफ्टी टेस्ट की एक लिस्ट भी जारी की है.

Dashed Trail

सेफ्टी टेस्ट के ये नियम अप्रैल 2023 से लागू कर दिए जाएंगे. मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

Flight Path

– ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम के अंदर ईवी की सेफ्टी टेस्टिंग करनी होगी.

– एडवांस कैमिकल सेल के लिए भी ये नई टेस्टिंग जरूरी होगी.

बैटरी सेल की टेस्टिंग में एल्टीट्यूड स्टिमुलेशन और टेंपरेचर साइकिलिंग होगी.

वहीं बैटरी पैक के 5 नए टेस्ट होंगे और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के 11 तरह के टेस्ट होंगे.

बैटरी को ऊंचाई से गिराकर भी देखा जाएगा कि इंपेक्ट से कहीं इसमें आग तो नहीं लगती है.

Dashed Trail