सिर्फ 72 सेकेंड में चार्ज हो जाएगी आपकी E-Car, इस खास तकनीक का होगा इस्तेमाल
By: Ecovahan
इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ
72 सेकेंड में चार्ज करने के लिए स्विस स्टार्टअप मोरांड
ने एक खास हाईब्रिड टेक्नोलॉजी बनाई है।
जितने देर में
आप पेट्रोल पंप
पर अपने वाहन में पेट्रोल और डीजल डलवाते है
उतने देर में आपकी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फुल
चार्ज हो जायेगी।
Flight Path
जुड़िये हमारे
Whatsapp
Group
से
Join Whatsapp
ये एक
हाईब्रिड टेक्नोलॉजी होगी जो ट्रेडिशनल बैट्री और अल्ट्रा कैपेसिटर
टेक्निक का यूज करेगी।
इनका यह भी क
हना है की यह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना थोड़ा महंगा होगा
और अभी फिलहाल यह
आम लोगो को बजट के बाहर
ही रहेगा।
Dashed Trail
जुड़िये हमारे
Telegram Group
से
Join Telegram
टेक्नोलॉजी को विकसित करने वाले संस्थापक का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी
का परीक्षण 50 हजार टेस्टिंग के रूप में किया गया है।
Flight Path
ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें:
Flight Path
Thick Brush Stroke
Light Yellow Arrow