Hero, Okinawa समेत 12 वाहन निर्माताओं के खिलाफ बैठी जांच कमिटी

By: Ecovahan

यदि आप भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे हो या फिर खरीद लिया है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।  

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

दरअसल गवर्नमेंट की FAME 2 Subsidy को लेकर कुछ वाहन निर्माताओं पर रोक लगा दिया है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण कर रही देश में 12 निर्माताओं पर FAME सब्सिडी के मानदंडों के कथित उल्लंघन करने का मामला सामने आया है।  

Flight Path

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने संसद में बताया कि 12 कंपनियों ने FAME स्कीम के नियम का उल्लंघन किया है और उनके ऊपर जांच कमिटी बैठनी चाहिए। 

Dashed Trail

समाचार एजेंसी PTI के रिपोर्ट के अनुसार, इन वाहन निर्माताओं पर 10,000 करोड़ रुपये की फेम योजना के तहत सब्सिडी को लेकर हेराफेरी का आरोप लगाया गया है।  

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke