Offer: सिर्फ 10 हजार में घर लाएं! भौकाल मचाने आया Hero Zoom 110cc स्कूटर

By: Ecovahan

आज बात करने वाले है मार्केट में मौजूद एक ऐसे स्कूटर के बारे में जिसे कम्पनी के तरफ से खरीदने पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है। 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इस स्कूटर का नाम Hero Zoom 110cc Scooter है जिसे नामचीन कम्पनी हीरो ने लॉन्च किया है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इस स्कूटर में आपको 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.16 पीएस का अधिकतम पावर और 8.70 एनएम का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है 

Dashed Trail

अगर माइलेज की बात करे तो यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में करीब 45 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है जो ARAI द्वारा प्रमाणित है। 

इसकी टॉप स्पीड भी करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 

Flight Path

कम्पनी इस स्कूटर के एलएक्स मॉडल को बाजार में 68,599 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। लेकिन रोड पर आते आते इसकी कीमत करीब 83,344 रुपय हो जाते है। 

आप अगर इक्कठे 83 हजार रुपये नहीं खर्च करना चाहते हैं तो कंपनी इस पर शानदार फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करना रखी है। 

Flight Path

आप आप इसे खरीदना चाहते है तो कम से कम आपको 10 हजार रूपए का पेमेंट करना होगा। 

पिछले 2 महीने से नंबर-1 पोजीशन पर कायम है। फेस्टिव सीजन में ओला को स्कूटर्स की काफी ज्यादा डिमांड थी और सेल भी हुई थी।

Flight Path

उसके बाद इस स्कूटर खरीदने के लिए 73,344 रुपये का लोन बैंक आपको उपलब्ध करा देती है। यह लोन बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर और 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए देती है। 

इस लोन को चुकाने के लिए हर महीनें 2,356 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। 

Flight Path

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke