Honda Activa को मात्र 18,330 रुपए में बनाएं इलेक्ट्रिक, पेट्रोल का झंझट ख़त्म

By: Ecovahan

आज बात करने वाले है टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी Honda के बारे में जिसकी मशहूर स्कूटर Activa को आप मामूली कीमत के साथ इलेक्ट्रिक में कनवर्ट कर सकते है। 

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इस इलेक्ट्रिक में कनवर्ट करने के लिए Electric Conversion Kits लॉन्च किए गए है। इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन कीट को GoGoA1 नामक स्टार्टअप कंपनी ने लॉन्च किया है।

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन कीट को कंपनी ने कम्पलीट इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड दोनों तरह के मॉडल में उपलब्ध है।  

पहला कम्पलीट इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत 18,330 रुपए है जबकि हाईब्रिड किट पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों से चलेगा, इसकी कीमत 23,000 रुपए हैं।  

Dashed Trail

इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन कीट में 60 वोल्ट और 120 वॉट पावर की BLDC हब मोटर लगाई जाती है। 

Flight Path

इसके अलावा 72 Volt 30 Ah का बैटरी पैक भी मिलेगा जिसे आपको अलग से लेना है। इसे आप किराए पर भी ले सकती है जिसकी कीमत 35,000 रुपय है।  

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke