Honda Cars India भारत के घरेलू मार्केट में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा काफी पहले कर चुकी है
लंबे इंतजार के बाद अब कंपनी ने इस मिड साइज एसयूवी को 2 नवंबर 2022 के दिन पेश करने जा रही है
कंपनी ने इस एसयूवी का टीजर भारत के बजाय इंडोनेशिया में किया है
होंडा की इस एसयूवी के टीज किए गए फोटो में कंपनी ने ससीक साइड लुक दिखाई है
कंपनी ने इसके बोनट को नए डिजाइन का बनाया है जो नीचे की तरफ ढलान वाला है।
होंडा ने इस एसयूवी के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है
माना जा रहा है कि कंपनी इसे WRV या VRV के बजाय किसी नए नाम के साथ मार्केट में उतारने वाली है क्योंकि ये दोनों ही सीरीज भारत में खास सफलता हासिल नहीं कर सकी हैं।