इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी होप इलेक्ट्रिक का दावा है कि उसके मौजूदा ई-स्कूटर की रनिंग लागत लगभग 20 पैसे प्रति किमी है.
HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 72,500 रुपये है और HOP LYF की कीमत 65,500 रुपये है.
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार की फुल चार्जिंग में 125 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं.
इसमें 72V आर्किटेक्चर, हाई परफॉर्मेंस मोटर और 19.5 लीटर के बूट स्पेस दिए हुए हैं. इंटरनेट, जीपीएस और मोबाइल ऐप जैसे कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.
HOP Electric Mobility ने जयपुर में एक HOP मेगाप्लेक्स शुरू किया है. होप ने अपनी विनिर्माण क्षमता को 1.80 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ा दिया है.
HOP Electric Mobility आने वाले समय में दो नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. इनमें हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.
इन दोनों मॉडलों को एक बार फुल चार्जिंग पर 150 किमी और 120 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलने की बात कही जा रही है.
Join Telegram Channel
Join Whatsapp Group
Arrow