By: Ecovahan
भारत की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन GIIAS 2021 मोटर शो में पेश की जा चुकी है.
अब यह कार जनवरी 2023 में भारत में डेब्यू करेगी.
इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए जाने की उम्मीद है. ऑटो एक्सपो का आयोजन 13 जनवरी से 18 जनवरी तक किया जाएगा.
वर्तमान मॉडल की तुलना में, नए मॉडल में शार्प टेललैंप्स और रीडिज़ाइन किए गए बूट लिट हैं.
टेललैंप क्लस्टर में हर तरफ दो वर्टिकल क्रीज होते हैं और प्लास्टिक पैनल के जरिए जुड़े होते हैं. रियर बंपर को भी रिवाइज किया गया है.
नई 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जैसा कि हमने Alcazar में देखा है.
इसमें अपडेटेड Hyundai की BlueLink कनेक्टेड कार टेक है जो वैलेट पार्किंग मोड, कार थेफ्ट ट्रैकिंग जैसी नई सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश करती है.