631 KM रेंज देती है या इलेक्ट्रिक कार, बैटरी करेगी इनवर्टर का काम

हाल ही में हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है जिसके साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर तक की वारंटी मिल रही है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को भारत में विस्तार करते Iconic 5 Electric SUV को पेश किया है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

कम्पनी इस एसयूवी को वर्ष 2023 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने की तैयारी में है। 

Flight Path

हालांकि इसकी बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है आप चाहो तो इसे 1 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते है। 

Dashed Trail

Ioniq 5 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन के लिए 12.3 इंच की स्क्रीन, एक हेड-अप डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है। 

कम्पनी सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर (ARAI) तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती हैं। इसमें 214 bhp दमदार पावर वाले मोटर लगाया गया है जो 350 NM टॉर्क जेनरेट करता है। 

Flight Path

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke