यह Hyundai कम्पनी के दूसरा इलेक्ट्रिक कार है जिसे हाल में ही ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। हालांकि इसकी बुकिंग दिसंबर महीने से ही शुरू कर दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की रोजाना करीब 15 बुकिंग हो रही हैं। अब तक कुल करीब 650 से भी अधिक बुकिंग हो चुकी है।
इसमें लिथियम आयन की दो बैटरी पैक 58 kWh और 72.6 kWh दी जा रही है। इसके बैटरी के साथ 214 बीएचपी पावर वाले मोटर लगे हुए है जो 350 एनएम का पीक टॉर्क देती है।
यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 385 किमी और 631 किमी की रेंज देती हैं।