अब गाड़ियों के महंगे बीमा की चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीमा नियामक IRDAI ने नए नियमों की घोषणा की है.

इसके तहत वाहन मालिक अब ड्राइव करने के तरीके के हिसाब से मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम चुन सकेंगे.

IRDAI ने साधारण बीमा कंपनियों को व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए अतिरिक्त लाभ और व्यापक सुरक्षा कवर की आधुनिक सुविधाएं पेश करने के आदेश दिए हैं.

ये टेलीमैटिक्स आधारित मोटर बीमा योजनाएं हैं, जिनके लिए प्रीमियम वाहन के उपयोग या गाड़ी चलाने के तरीके पर निर्भर करता है.

टेलीमैटिक्स-आधारित मोटर बीमा योजना वाहन के उपयोग या ड्राइविंग की हेविट के आधार पर प्रीमियम राशि को संशोधित करेगी.

बीमा नियामक के अनुसार, खराब या जल्दबाजी में ड्राइविंग करने पर ज्यादा प्रीमियम लगेगा.

ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम या जीपीएस के जरिए किसी वाहन के ड्राइविंग पैटर्न की निगरानी की जाएगी. मोबाइल ऐप या वाहन में एक छोटा उपकरण लगाया जाएगा,

टेक्नोलॉजी की मदद से प्रत्येक वाहन को ड्राइविंग स्कोर दिया जाएगा, जिससे बीमा की राशि तय की जाएगी.

बीमा पर प्रीमियम एक ड्राइव के वाहनों की संख्या पर भी निर्भर करेगा.