70,000 रुपये से भी कम में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 240 KM

By: Ecovahan

मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता स्टार्टअप कंपनी आईवूमी कर बारे में जो अपने एस1 ई-स्कूटर के नए वेरिएंट्स – एस1 80, एस1 100 और एस1 240 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार 240km का रेंज मिल रहा है और इसकी कीमत भी मात्र 69,999 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप मोस्ट मॉडल आईवूमी एस1 240 है में 4.2 किलोवाट-आर का ट्विन बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है। 

यह 3.33 बीएचपी ताकत वाली 2.5 किलोवाट मोटर के साथ आती है।  

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इसकी रेंज को लेकर 240 किलोमीटर कम्पनी के तरफ से दावा किया गया है। 

Flight Path

इनकी डस्की ब्लैक, पिकॉक ब्लू और नाइट मरून कलर्स इन्हें काफी स्पेशल बना देते हैं। 

ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke
Light Yellow Arrow