हंगरी की दोपहिया ब्रांड, टू-व्हीलर कंपनी Keeway ने आज से भारत में अपने सफर की शुरुआत की है.

आज एक इवेंट में कंपनी ने भारतीय बाजार में तीन टू-व्हीलर मॉडल- K-Light 250 क्रूजर मोटरसाइकिल, Vieste 300 मैक्सी-स्कूटर और Sixties 300i स्कूटर लॉन्च किए.

लॉन्च किए गए वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई है. इनकी 10,000 रुपए से बुकिंग कर सकते हैं.

वहीं 26 मई से इन टू-व्हीलर मॉडल्स की टेस्ट ड्राइव शुरू होगी और मई के आखिर या जून की शुरुआत से डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी.

K-Light 250 एक 250cc की क्रूजर मोटरसाइकिल है. ये वी-ट्विन इंजन और बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ लॉन्च होने वाली पहली बाइक है.

कंपनी का दूसरा  मॉडल  Vieste 300 एक मैक्सी-स्कूटर है. ये चार एलईडी प्रोजेक्टर और डीआरएल के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन के साथ आता है.

Keeway का तीसरा प्राडक्ट Sixties 300i एक रेट्रो क्लासिक स्कूटर है. रेट्रो लुक के लिए इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट और स्प्लिट सीट मिलती हैं. ये स्कूटर 1960 के दशक से प्रेरित है,

इसमें 278cc का इंजन है जो 6500 rpm पर 18.7HP और 6000 rpm पर अधिकतम 22Nm टॉर्क विकसित करता है.