Kia EV9 Electric: 483Km रेंज वाली धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी

By: Ecovahan

हाल ही में Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के कॉन्सेप्ट को सामने लाया है।  

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

साउथ कोरियन ऑटो निर्माता कंपनी Kia ने भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप को और मजबूती करने की प्लानिंग में है।  

Flight Path

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इन्होंने अपनी नई Kia EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को मार्केट में उतारने का प्लान बनाया है।  

Dashed Trail

ठीक इसके पहले kia ने अपनी EV6 इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में उतारा था। इस कार की कीमत 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई गई थी।  

अगर हम Kia EV9 की बात करें तो इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट को E-GMP ऑर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke