कंपनी का दावा है की इसे सिंगल चार्ज पे 100km की दूरी तय की जा सकती है। इसमें आपको 250watt की पावरफुल मोटर मिलने वाली है।
आप 75,100 की शुरूआती कीमत पे खरीद सकते है.वही इसकी टॉप मॉडल की कीमत करीब 82,500 रुपए पड़ती है।
वही इसमें आपको करीब 40km/hr की टॉप स्पीड मिल जाती है। जो स्कूटर के लिए बेहतर स्पीड होती है। वही इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में करीब 3 से 4 घंटे का वक्त लगता है