देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पेट्रोल वाले स्कूटर की तरह लगातार तेजी से बढ़ रही है जिसमें बड़ी कंपनियों के साथ छोटी कंपनियों और नए स्टार्टअप्स ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार दिए हैं।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो कम बजट में आकर लंबी रेंज देने वाला हो, तो यहां जान लीजिए

हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी कोमाकी (Komaki) के इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Xone के बारे में

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 20-30 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है।

बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है।

ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।