ताइवान की फेमस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी KYMCO अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है
खास बात ये है कि KYMCO के इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी स्वैपिंग सिस्टम पर काम करेंगे.
KYMCO अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआत इटली से कर रही है. यहां कंपनी ने बैटरी स्वैपिंग वाला Ionex इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है.
कंपनी KYMCO Ionex इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई मॉडल लॉन्च करेगी. इसमें एक KYMCO Ionex Many 110 EV शामिल है.
यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देगा. इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.
लोनेक्स मैनी 110 ईवी स्कूटर को शहरों के लिए लॉन्च किया जा रहा है. लोनेक्स रेंज का दूसरा स्कूटर लोनेक्स मैनी 100 ईवी है.
बताया जा रहा है कि लोनेक्स मैनी 110 ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 स्वैपेबल लोनेक्स बैटरी पैक फिट किए हैं.
इन बैटरी पैक को किसी भी बैटरी चार्जिंग स्टेशन पर बदला जा सकता है. खास बात ये है कि इन बैटरी पैक को घर पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
Read More...
Visit Site...