सबसे खास बात इसे चलाने के लिए रोड पर किसी तरह की कोई लाइसेंस की जरूरत नही परती है।
सिंगल चार्ज में करीब 115km तक की रेंज प्रदान करती है। इसमें तीन राइडिंग माइडेड दिए गए है जिसमे अलग अलग ड्राइविंग स्पीड ऑफर करती है।
पहले मोड में अधिकतम स्पीड 25km/h, दूसरे में अधिकतम स्पीड 32km/h और तीसरे में इसकी अधिकतम स्पीड 45km/h है।
मोबाइल फोन अनलॉकिंग, स्वाइपिंग कार्ड अनलॉकिंग और इंटेलीजेंट एंटी-थेफ्ट फंक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। अन्य फीचर्स में रैंप पार्किंग, पुश मोड और वन-बटन रिवर्सिंग शामिल हैं।
इस Ninebot Q80C स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कम्पनी ने 3,799 yuan (लगभग 44,967 रुपये) रखा है।