Hero और Ather की पसीने छुड़ाने मार्केट में आ गई एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक

By: Ecovahan

हाल ही में मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है, जो भारत में मौजूद कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधे टक्कर दे सकती है 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उसका नाम Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

सिंगल चार्ज पे आसानी से 125km की राइडिंग रेंज मिलने वाली है। इसमें आपको 3.7 kwh की लीथियम आयन की बैटरी पैक मिलती है 

Flight Path

साथ में 3000 वाट की IP67 इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है। जो की एक बेहतर पीक टॉर्क प्रोड्यूस करके देती है। 

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 85km/hr की टॉप स्पीड दी गई है  वही इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है 

जिसमे गूगल मैप, लाइव ट्रैकिंग, जियो फंस, लो बैटरी अलर्ट, ट्रैक एंड ट्रेस, एंटी थेप्ट अलार्म, 7 इंच की एंड्रॉयड बेस्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 

Dashed Trail

इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹1.10 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke