500 Km रेंज के साथ आती है यह इलेक्ट्रिक एसयूवी, Tata की बढ़ाई टेंशन

By: Ecovahan

फिलहाल इलेक्ट्रिक कार में टाटा का ही भारतीय मार्केट में दबदबा था। लेकिन Maruti की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata की टेंशन बढ़ा डाली है। 

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऑटो एक्सपो में मारुति अपना पहला मॉडल पेश कर सकता है।  

Flight Path

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इस कार को Maruti YY8 कोडनेम दिया गया है। बाकी की ज्यादा डिटेल फिलहाल मालूम नहीं चल पाई है। 

इसमें 48 kWh और 59 kWh वाले दो बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है। 

Dashed Trail

कम्पनी का दावा है को यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 400 किमी से लेकर 500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke