अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह स्कूटर बेस्ट होने वाला है 

जी हां मार्केट में TVS का अधिक रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ चुका है।

टीवीएस का दावा है कि रोजाना TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने का खर्च सिर्फ 3 रुपये है।

महज तीन रुपये में रोजाना 30 किमी तक स्कूटर को चला सकते हैं।

टीवीएस के ऑफिशियल पेज के मुताबिक TVS iQube ST को एक बार में फुल चार्ज करने का खर्च 18.75 रुपये आता है।

एक बार में फुल चार्ज करने पर 145 किमी तक चलाया जा सकता है।

TVS iQube की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 99,130 रुपये है।

TVS iQube S वेरिएंट में 100KM की रेंज प्रदान करता है,

TVS iQube और TVS iQube S वेरिएंट की टॉप स्पीड 78KM है।