कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पियर जील (Ampere Zeal) को अपने स्टाइलिश लुक, फीचर्स और रेंज के लिए पसंद किया जाता है।

एम्पियर जील (Ampere Zeal) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 30 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक उप्लब्ध कराया गया है।

इस बैटरी पैक को बीएलडीसी तकनीक पर आधारित 1200 वाट की मोटर के साथ जोड़ा गया है।

कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए बैटरी पैक को एक बार फूल चार्ज करने के बाद इस स्कूटर को 85 से 90 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है

इसमे आपको 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड भी मिल जाता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक लगाया है।

एम्पियर जील (Ampere Zeal) को कंपनी ने भारतीय बाजार में ₹72,000 की शुरुआती किमत पर बाजार में पेश किया है।