420 KM रेंज वाली BYD Atto 3 भारत में इस दिन होगी लॉन्च

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार भारत में कथित तौर पर 11 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है।

Atto 3 ईवी 4 मीटर से लंबी कार है, जो सिंगल चार्ज में 420 km तक दौड़ने का दावा करती है।

इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं और  इलेक्ट्रिक कार 45 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

कंपनी इस कार को देश में करीब 30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च करेगी।

Atto 3 की सीधी टक्कर MG ZS EV और Hyundai Kona Electric से होगी।

यह दो बैटरी पैक ऑप्शन - 49.92kWh और 60.48kWh के साथ आती है।

यह 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार 7.3 सेकंड में पकड़ सकती है।