जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हम बात कर रहे है उसका नाम KQi3 Max है। जिसमे आपको (608.4Wh) 3Ah की बैटरी प्रदान किए जाते हैं।
। वहीं इस स्कूटर के टॉप स्पीड की बात की जाए तो 24km/hr की टॉप स्पीड आपको दी जाती है। वही इसकी रेंज की बात की तो सिंगल चार्ज पे 66km की दूरी को आसानी से तय किया जा सकता है।
वही इस स्कूटर की कीमत की बात की तो इसे अमेरिका में लगभग 953 डॉलर में बेचा जा रहा है। जो भारतीय रूपयो में करीब 79,000 रुपए पड़ती है।