ट्विट करते हुए भाविश ने एक पोल शेयर किया है और इस ट्विट की मदद से लोगों से इस बात की सलाह मांगी है कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटारसाइकिल कैसी होना चाहिए?
इस ट्विट में लोगों के पास चार ऑप्शन मौजूद दें। स्पोर्ट्स, क्रूजर, एडवेंचर और कैफे रेसर आपको किस तरीके की बाइक पसंद है।