ओला ने किया इलेक्ट्रिक बाइक का अनाउंसमेंट, ट्विट कर दी जानकारी

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक अपनी बादशाहत हासिल कर रखी है।

अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को और भी मजबूत करते हुए अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को शामिल करने जा रही है।

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

ट्विट करते हुए भाविश ने एक पोल शेयर किया है और इस ट्विट की मदद से लोगों से इस बात की सलाह मांगी है कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटारसाइकिल कैसी होना चाहिए?

Flight Path

इस ट्विट में लोगों के पास चार ऑप्शन मौजूद दें। स्पोर्ट्स, क्रूजर, एडवेंचर और कैफे रेसर आपको किस तरीके की बाइक पसंद है।

भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी ट्विट करते हुए कैप्शन में लिखा कि Which bike style do you like. इस पोल फिलहाल खबर लिखे जाने तक 8,633 वोट आ चुके हैं।

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

Sports को 47.2% लोगों ने, Cruiser को 27.9% लोगो ने, Adventure को 15% लोगों ने और Cafe racer को 10% लोगों ने वोट किया है।

Flight Path

इससे अब साफ जाहिर हो जाता है की ओला अपनी नेक्स्ट प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक बाइक ही लाने वाली है।