Ola Leaked Car Images – Designing For Future: कार डिजाइन की तस्वीरें हुई लीक, देखें

By: Ecovahan

ओला भारत की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बन चुकी है। 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

ऐसे में आज के समय में ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को शामिल किया गया है। जिसमें ओला S1, Ola S1 pro और ओला s1 air शामिल है।  

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

हाल ही में ओला ने यह भी बताया था कि वह अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है और कुछ नई बाइक और इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। 

हाल ही में ओला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें कंपनी के एंप्लॉय नई कांसेप्ट कार के ऊपर डिजाइनिंग का काम करते हुए दिख रहे हैं। 

ऐसे में कार की इमेजेस को भी लीक दिखाया गया है। नीचे कार की लीक्ड इमेजेस को जोड़ा गया है। 

इन तस्वीरों को ध्यान से यदि देखें तो मालूम चलता है कि वह अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की मॉडल्स को डिजाइन कर रहा है।  

Flight Path

इसके अलावा कुछ ग्राफिक्स इमेजेस को भी शेयर किया गया है, जिसमें रफ डिजाइन को दर्शाया गया है।  

Dashed Trail

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke