सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को मात्र 3197 रुपए की EMI में घर ले जाए

ओला के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर (Ola S1 Air) के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप काफी कम ईएमआई प्लान के तहत खरीद सकते हैं। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

कंपनी ने अपने इस स्कूटर में 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट का बैट्री पैक प्रदान कराया है। साथ ही कंपनी ने इसमें लाल, सफेद, ग्रे, काला और मिंट रंग भी दिया हुआ है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने मात्र 1.09 लाख रुपए में पेश की है। वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 1.20 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Dashed Trail

अगर आप इसे डाउन पेमेंट के सहारे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 18000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। 

अगर आप सस्ते ईएमआई में पाना चाहते हैं आप इससे 3 साल में चुका सकते हैं. जिससे आपकी मंथली ईएमआई काफी कम होने वाली है। 

Dashed Trail

अगर आप यह लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 3197 रुपए की ईएमआई भरनी पड़ेगी. 

Flight Path

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke