दिवाली के खास मौके ओला ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को लॉन्च कर दिया है।
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने 22 अक्टूबर को वर्चुअल इवेंट के दौरान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है।
इसके साथ की 4.5 kW का हब मोटर दिया जाएगा।
कम्पनी की तरफ से दावा है की इसे मात्र 4.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड तक ले जा सकते हैं।
यह स्कूटर इको मोड में 101km किलोमीटर की रेंज देगा।
Ola S1 Air Electric स्कूटर को 1km चलाने में 25 पैसे की रनिंग कॉस्ट आएगी,
आप इसे ओला के ऑफिशियल साइट से मात्र 999 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।