Ola Electric ने भारतीय घरेलू मार्केट में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 (Ola S1) लॉन्च कर दिया है
इस स्कूटर का मुकाबला अपने सेगमेंट के Ather 450X, Okinawa ipraise plus और Simple One जैसे लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होता है।
ओला एस1 को कंपनी ने 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
ऑन रोड होने पर इस स्कूटर की कीमत 1,08,044 रुपये हो जाती है।
ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में 4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 8500 W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है
ये बैटरी 4 घंटे 48 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
एक बार फुल चार्ज होने के बाद सिंगल चार्ज पर 141 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
कंपनी द्वारा बताई गई रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है।