Ola S1 स्कूटर को सर्विसिंग कराना कब है जरुरी! कितना आएगा खर्च
आपको पता होने चाहिए की आखिरकार ओला स्कूटर को कित ने किलोमीटर चलाने के बाद सर्विसिंग करना जरूरी है। या फिर कहे तो सर्विसिंग करवाने में कितने रुपए का खर्च आता है
Ola के एक्सपर्ट टेक्नीशियन को माने तो अगर आप अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3000 किलोमीटर तक चला लिए है तो उसे ओला के service centre में जाकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को जरूर दिखा
फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक के 500+ सर्विस सेंटर इंडिया में मौजूद है और कम्पनी अपने सर्विस सेंटर का काफी तेजी से विस्तार भी कर रही है।
सर्विसिंग के दौरान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को diagnosis ऐप की मदद से इसके सॉफ्टवेयर को चेक किया जाता है। बाकी इसके पार्ट को चेक किया जाता है की इसके सारे पार्ट अच्छे तरीके से काम कर रहे है
हमेशा इसके सस्पेंशन में से “कट्ट..” की आवाज आती है वो बोल्ट के सूख जाने के कारण होता है उसको भी प्रॉपर ऑयलिंग करने से ठीक हो जाता है
कंपनी यह दावा करते हैं कि वह ओला सर्विस सेंटर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विसिंग करवाने पर सारी सुविधा मुफ्त में दी जाती है