Ola का शुरू हुआ सब्सक्रिप्शन प्लान! 200 एक्सपीरिएंस सेंटर्स खोलने का प्लान

ऐसे में ओला ने भी ईवी मार्केट में अपने बेहतर सर्विस के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान Ola Care and Ola Care+ शुरू किए हैं। जानते है यह सब्सक्रिप्शन प्लान क्या है और इसका क्या उपयोग है 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इन दोनो सब्सक्रिप्शन प्लान को ग्राहक ओला के एक्सपीरियंस सेंटर या फिर ऑनलाइन इसके ऑफिशियल साइट से खरीद सकते है। इन सब्सक्रिप्शन की कीमत कंपनी ने 1,999 रुपये और 2,999 रुपये रखी है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इस सब्सक्रिप्शन के तहत कस्टमर को बेहतर सुविधा मुहैया करवाना है। कस्टमर्स जब सर्विसिंग के लिए सर्विस सेंटर पर आए तो सर्विस पर मुफ्त लेबर, थेफ्ट असिस्टेंस हेल्पलाइन और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे बेनेफिट मिलेंगे। 

Flight Path

इसके अलावा Ola Care सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर की वार्षिक जांच, होम सर्विस, पिक अप और ड्रॉप और 24 घंटे डॉक्टर और एंबुलेंस सर्विस सुविधाए शामिल करवाना है 

Dashed Trail

कम्पनी पीछे महीने दिसंबर 2022 में रिकॉर्ड 25,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर रिकॉर्ड बना दी है। रिकॉर्ड बिक्री से इसका मार्केट शेयर बढ़कर 30 प्रतिशत से अधिक हो गया है।  

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke