Hunter 350 को टक्कर देने आ रही है Honda की नई 350cc मोटरसाइकल

इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को टक्कर देने के लिए होंडा, जावा-येज्दी और बीएमडब्ल्यू के साथ ही टीवीएस जैसी कंपनियां भी अपनी तरह से पूरी कोशिश कर रही है।

अब होंडा 350 सीसी सेगमेंट में Honda H'ness CB350 और Honda CB350 RS जैसी पॉपुलर मोटरसाइकल के बाद एक नई मोटरसाइकल रविवार 8 अगस्त को लॉन्च कर रही है,

350 सीसी की इस बाइक को CB350 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इसमें 349cc का एयर कूल्ड इंडन लगा होगा, जो कि 21 PS तक की पावर और 30 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा की अपकमिंग बाइक का लुक और डिजाइन स्पोर्टी और फ्रेश होगा, जिससे कि यह युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम होगा

इसके साथ ही यह बाइक लेटेस्ट और स्मार्ट फीचर्स से लैस होगी। माना जा रहा है होंडा की इस नई बाइक को 1.85 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

फिलहाल आपको बता दें कि 350 सीसी सेगमेंट में होंडा की दो पॉपुलर मोटरसाइकल है, जिनमें

Honda H'ness CB350 की कीमत 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.06 लाख रुपये तक है।

वहीं, Honda CB350 RS की कीमत 2.03 लाख रुपये से लेकर 2.04 लाख रुपये तक है।