अमेरिका की ई-बाइक निर्माता कंपनी ऑप्टबाइक ने ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है, जिसकी खूबियां जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
इस ई-साइकिल नाम R22 एवरेस्ट है. R22 एवरेस्ट एक माउंटेन बाइक है,
जिसमें 3,260 Wh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी पैक को साइकिल से हटाया भी जा सकता है.
3.26 kWh की बैटरी, जिसका वजन लगभग 16 किलो है. इस ई-साइकिल की छमता सामान्य ई-साइकिल के मुकाबले काफी ज्यादा है.
R22 एवरेस्ट की एक और खास बात यह है कि इसकी टॉप स्पीड 58 किमी प्रति घंटा है.
एक बार चार्ज करने पर ई-साइकिल 510 किलोमीटर तक चल सकती है. इसे ऊबड़-खाबड़ इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है.
R22 एवरेस्ट बैक लाइट में एलसीडी स्क्रीन मिलती है, जिसमें बैटरी पावर, स्पीड, ट्रिप ओडोमीटर और लाइफ टाइम ओडोमीटर जैसी जानकारी देखी जा सकती है.
इस ई-साइकिल की कीमत 18,900 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग ₹15 लाख रुपये होते हैं.