इटली की टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Piaggio अपने फेमस Vespa स्कूटर को नए रूप-रंग और डिजाइन के साथ पेश किया है
खास बात ये है कि Vespa ने अमेरिका के प्रसिद्ध पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया है.
जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन किए गए स्कूटर को Piaggio ने नाम दिया है Justin Bieber X Vespa.
कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर जस्टिन बीबर की खुद की सोच और डिजाइन का नतीजा है. इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी.