सिंगल चार्ज में 500+ KM रेंज देगी ये इलेक्ट्रिक SUV, टॉप स्पीड है 210 kmph

By: Ecovahan

हाल ही में प्रवेग डायनामिक्स नाम की कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी तैयार किया है। 

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम प्रवेग डेफी रखा गया है। कम्पनी इसके रेंज को लेकर 500+ किलोमीटर चलने का दावा कर रही है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

यह एसयूवी 210 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। इसकी प्राइस 39.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। 

रैपिड चार्जिंग तकनीक के साथ इस एसयूवी में 90.2 किलोवाट-आर का बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी मात्र 30 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। 

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

प्रवेग डेफी मात्र 4.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। 

Flight Path

इस कार में 410 बीएचपी ताकत वाले मोटर का इस्तेमाल हुआ है और यह 620nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। 

ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke
Light Yellow Arrow