पिछले एक महीने से इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में हैदराबाद के पास निजामाबाद में प्योर ईवी स्कूटर में आग लगने घटना हुई.

इसमें 80 साल के बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य जख्मी हो गए.

स्कूटरों और अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकलों में आमतौर पर लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.

लिथियम-आयन बैटरी में आग लगने की कई वजहें हो सकती हैं. इनमें मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, एक्सटर्नल डैमेज या खराब सॉफ्टवेयर शामिल हैं.

खराब हो चुके या डमैज सेल में बहुत ज्यादा हीट पैदा हो सकती है. इसे ‘थर्मल रनवे’ कहा जाता है.

इसमें एक सेल में पैदा हुई हीट दूसरे सेल में पहुंच जाती है. इससे एक चेन रिएक्शन बन जाता है, जिसके चलते उसमें आग लग जाती है.

एक प्रेशर-सेंसिटिव वेंट बैट्री की दूसरे सेल्स को आग पकड़ने से रोक सकता है.

पिछले एक महीने से इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में हैदराबाद के पास निजामाबाद में प्योर ईवी स्कूटर में आग लगने घटना हुई.