हो जाएं तैयार ! आ रही रॉयल एनफील्ड की 650cc 'सुपर' बाइक, मिलेगा धांसू परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड आने वाले 2022 EICMA शो में अपनी Super Meteor 650 का ग्लोबल प्रीमियर कर सकती है.

यह इवेंट 18 नवंबर को शुरू होगा. इसे इटली में आयोजित होना है.

इस इवेंट में मीटियर 650 और शॉटगन 650 दोनों को पेश किया जा सकता है.

बाइक में हेडलैंप सराउंड और हैंडलबार राइजर को सिल्वर अलॉय फिनिश मिलता है

Flight Path

रॉयल एनफील्ड सुपर उल्का 650 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के समान सिएट जूम क्रूज़ टायरों पर सवारी करती है.

Dashed Trail

यह 650 ट्विन्स के समान ट्विन क्रैडल चेसिस से जुड़ा हुआ है और 648 सीसी एयर- और ऑयल-कूल्ड पैरेलल ट्विन से पावर पाता है

जो लगभग 47 बीएचपी और 52 एनएम विकसित करता है. यह सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है.