दुनिया भर में चल रही सेमीकंडक्टर चिप की कमी की जवह से कई ऑटो कंपनियां प्रभावित हो रही हैं.
कंपनी ने Himalayan ADV और Meteor 350 से ‘ट्रिपर नेविगेशन’ फीचर को हटा दिया है.
हालांकि, इस फीचर को पूरी तरह से नहीं हटाया गया है, बल्कि अब यह इसे कंपनी के एक विकल्प के रूप में बाइक में उपलब्ध कराएगी.
ट्रिपर नेविगेशन जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स को हटाने के साथ-साथ दोनों मॉडलों के कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है.
ट्रिपर नेविगेशन हिमालयन और मेट्योर 350 बाइक में स्टैंडर्ड किट का हिस्सा रहा है.
इसे क्लासिक 350 और नए लॉन्च किए गए स्क्रैम 411 पर एक ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में पेश किया गया है.
कंपनी ने इस कदम के लिए ग्लोबल सेमीकंडक्टर की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. इसमें यह भी कहा गया है कि फीचर को ऑप्शनल रखने का फैसला भी अस्थायी है.
कंपनी ने एचटी ऑटो को बताया, “चल रही ग्लोबल सेमीकंडक्टर की कमी बड़े पैमाने पर मोटर वाहन उद्योग के लिए एक चुनौती बनी हुई है.
Join Telegram Channel
Join Whatsapp Group
Arrow