महंगे पेट्रोल के चलते ग्राहक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का रुख करने लगे हैं.
बाजार में पिछले कुछ समय में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां आ गई हैं. हालांकि चुनिंदा कंपनियां ही हैं, जिनके प्रोडक्ट को ग्राहक पसंद कर रहे हैं.
बीते महीने हीरो इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी रही है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि Ather Energy ने बिक्री में 297 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
अगस्त 2022 में एथर एनर्जी ने शानदार बिक्री की है. कंपनी ने 6,410 यूनिट्स की बिक्री कर डाली.
एक साल पहले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री सिर्फ 1,614 यूनिट्स थी.
इस तरह करीब 4,800 यूनिट्स के अंतर के साथ कंपनी ने 297 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.
हाल ही में एथर एनर्जी ने Ather 450X स्कूटर की 50,000वीं यूनिट रोल आउट की है.