सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में नया बाइक मॉडल ‘कताना’ पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 13.61 लाख रुपये है.

यह बाइक सुजुकी के इंटेलिजेंट राइड सिस्टम्स के साथ उतारी गई है. इसमें कई प्रकार की आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण प्रणालियां लगी हैं.

इसके दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं.1) मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और 2) मेटालिक मिस्टिक सिल्वर.

इस बाइक का मुकाबला भारत में कावासाकी निंजा 1000 एसएक्स और बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर से होगा.

इस बाइक में 999cc का इंजन लगा हुआ है. इसका इंजन 149bhp की पॉवर और 106Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

सुजुकी की ये बाइक आकर्षक स्पोर्टी लुक वाली है. इसमें एलईडी हेडलाइट लगा हुआ है.

कंपनी ने इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया हुआ जो कम समय में तेज स्पीड पकड़ने में हेल्प करता है.

भारत में इस महंगी सुपरबाइक का मार्केट तेजी बढ़ रहा है. लिहाजा इस टाइप की सुपरबाइक डिमांड बनी हुई है.