स्विच मोटोकॉर्प (Svitch Motocorp) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक स्विच सीएसआर 762 (Svitch CSR 762) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी के द्वारा अपनी इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक इस साल जुलाई-अगस्त महीने में पेश किया जाएगा।

स्विच सीएसआर 762 (Svitch CSR 762) इलेक्ट्रिक बाइक में PMSM तकनीक पर आधारित एक दमदार मोटर लगाया गया है

इसमे आपको 3.7kWh Li-ion, निकल-मैंगनीज-कोबाल्ट (NMC) बैटरी पैक देखने को मिल जाएगा।

इस बाइक को स्पोर्टी लुक के साथ ही आकर्षक डिज़ाइन दिया है। यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी कंपनी अभी टेस्टिंग कर रही है।

स्विच सीएसआर 762 (Svitch CSR 762) में आपको 110KM/h की टॉप स्पीड मिल जाती है।

स्विच सीएसआर 762 (Svitch CSR 762) में आपको 6 राइड मोड में क्रमशः 3 ड्राइविंग मोड, 1 पार्किंग मोड, 1 रिवर्स मोड और 1 स्पोर्ट्स मोड देखने को मिल जाता है।

स्विच सीएसआर 762 (Svitch CSR 762) की शुरुआती कीमत ₹1.65 लाख रहने की उम्मीद है साथ ही इस बाइक में आपको सब्सिडी मिलने के बाद ₹1.25 लाख हो जाएगी।